थ्री थिंग्स एक ऐसा शो है, जिसमें हम आपसे जुड़े मुद्दों को आसान तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे। इसमें हम किसी बड़ी खबर के 3 अहम पहलुओं को छुएंगे या फिर आपको बताएंगे दिन की तीन बड़ी खबरें।
1984 के सिख विरोध दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। उनके अलावा 5 अन्य को भी दोषी पाया गया है। वहीं, राजस्थान में अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 11 दिसंबर को आए नतीजों में यहां कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। इसके अलावा सोमवार को लोकसभा में ट्रिपल तलाक विधेयक पेश किया गया, जिसका विपक्षी सदस्यों ने जमकर विरोध किया। सरकार पहले ही अध्यादेश लाकर तीन तलाक को देश में अपराध घोषित कर चुकी है।