थ्री थिंग्स एक ऐसा शो है, जिसमें हम आपसे जुड़े मुद्दों को आसान तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे। इसमें हम किसी बड़ी खबर के 3 अहम पहलुओं को छुएंगे या फिर आपको बताएंगे दिन की तीन बड़ी खबरें।
चुनावी माहौल के बीच बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के अयोध्या में जन सभा की। इस रैली में वह विपक्ष पर हमलावर रहे, पर राम मंदिर मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। इसी बीच, वाराणसी में उनके खिलाफ सपा के टिकट पर चुनावी ताल ठोंकने वाले बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज कर दिया गया है। यादव ने इस पर कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।