थ्री थिंग्स एक ऐसा शो है, जिसमें हम आपसे जुड़े मुद्दों को आसान तरीके से समझाने की कोशिश करेंगे। इसमें हम किसी बड़ी खबर के 3 अहम पहलुओं को छुएंगे या फिर आपको बताएंगे दिन की तीन बड़ी खबरें।
रफाल लड़ाकू विमान सौदे पर मचे सियासी घमासान के बीच निर्माता फ्रेंच कंपनी दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने एक इंटरव्यू दिया है। ट्रैपिएर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘मेरी पोजिशन पर आकर आप झूठ नहीं बोल सकते।’ मार्वल कॉमिक्स के स्टैन ली का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। फैंटास्टिक 4, एक्स-मेन, अवेंजर्स और ब्लैंक पैंथर जैसे किरदार रचने वाले स्टैन ली कॉमिक्स की दुनिया में बेहद मशहूर नाम थे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के एफिडेविट्स में असलहा-प्रेम को लेकर रोचक जानकारियां सामने आई हैं।